मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों के लिए लाँच किया "टॉप पैरेंट" एप
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को घर पर ही रोचक तरीके से पढ़ाई जारी रखने में सहायक मोबाइल एप 'टॉप पैरंट' लांच किया। श्री चौहान ने 'डिजी लैप -आपकी पढ़ाई आपके घर' के माध्यम से विद्यार्थियो को पहला व्हाट्सएप मैसेज भेजा।
टेस्टिंग क्षमता बढ़ाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि हमारी क्षमता 788 प्रतिदिन हो गई है, जो आगामी 10 अप्रैल तक 1000 पर पहुंच जाएगी। टेस्टिंग लैब की संख्या 7 है, एक लाख टेस्टिंग किट्स का आर्डर दिया गया है। वर्तमान में हमारे पास 29 …
7 लाख 55 हजार व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रदेश में 7 लाख 55 हजार व्यक्तियों को भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। विभिन्न स्थानों पर 257 अशासकीय संगठनों द्वारा 1 लाख 80 हजार व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित कराए गए। इंदौर में 60 ह…
रैपिड टेस्टिंग किट्स का उपयोग
बैठक में बताया गया कि वायरस की त्वरित जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स की व्यवस्था की जा रही है। इसकी रिपोर्ट तुरंत आ जाती है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में वायरस की जांच की जा सकेगी। इसके माध्यम से शरीर में कोई भी वायरस है या नहीं, इसकी त्वरित रिपोर्ट मिलेगी। वायरस होने पर कोरोना वायरस संबंधी जांच…
श्री मोहन्ती प्रशासन अकादमी के महानिदेशक नियुक्त
राज्य शासन के जारी आदेशानुसार श्री एस.आर. मोहन्ती को आगामी आदेश तक महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी पदस्थ किया है। श्री मोहन्ती द्वारा अकादमी में कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती वीरा राणा महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त ह…
श्रीमती शोभा ओझा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
राज्य शासन ने श्रीमती शोभा ओझा को मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्रीमती ओझा का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन वर्ष के लिए होगा।